ट्रेनी IAS को बाराबंकी से एमपी प्रियंका सिंह रावत की धमकी, कहा- जीना मुश्किल कर दूंगी..

0
1869

जहाँ एक तरह प्रदेश सरकार समाज सुधार के लिए कई अभियान चला रही है वही इसी सरकार के अपने लोग इसपर कीचड़ लगाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है UP से. आईएएस प्रशिक्षण ले रहे IAS अजय द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ अवैध कब्ज़ा हटाने के दौरे पर निकले थे. इसी दौरान सांसद प्रियंका सिंह रावत ने अभियान रोक दिया.


उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सांसद प्रियंका सिंह रावत पर एक ट्रेनी IAS अधिकारी को धमकी देने का आरोप लगा है. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है. सांसद ने आईएएस अधिकारी को कहा कि उन्हें जनप्रतिनिधि से बात करते वक़्त प्रोटोकॉल का ध्यान रखना चाहिए. ऐसा नहीं किया तो वो उनका जीना मुश्किल कर देंगी. और इसी अवैध क़ब्ज़े का आरोप वह के एक स्थानीय बीजेपी नेता पर ही लगा है.

ऐसा नहीं है की ये पहली बार है, सांसद एक बार पहले भी एक धमकी के चलते चर्चा में आ चुकी हैं. उन्होंने कैमरे पर ‘पुलिस वाले की खाल खिंचवा लेने की धमकी’ दी थी, क्योंकि सांसद को पुलिस अधिकारी का व्यवहार पसंद नहीं आया… बाराबंकी से लोकसभा सांसद प्रियंका सिंह रावत ने इसका जवाब मांगे जाने का कोई अफसोस ज़ाहिर नहीं किया, और अपनी धमकी को दोहराया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here