जो पिता का नहीं हुआ तो और किसी का क्या होगा : मुलायम

मैनपुरी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश यादव पर सार्वजनिक रूप से ग़ुस्सा निकाला है. कहा कि अब जितना अपमान हुआ, उतना पहले कभी नहीं हुआ। ये अपमान भी अपनों ने ही दिया। “जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो किसी का नहीं हो सकता” मोदी को ये कहने का मौका अपनों ने ही दिया और इसीलिए सपा बुरी तरह से चुनाव हार गई।

उन्होंने कहा, मैंने अखिलेश को CM बनाया, कोई बाप अपने रहते बेटे को CM नहीं बनाता’. मैंने अपना पद छोड़कर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, बदले में उन्होंने क्या दिया.

मैनपुरी में मुलायम सिंह पैक्सफेड चेयरमैन तोताराम यादव के होटल के उद्धघाटन मौके पर आये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here