नई दिल्ली। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जीएसटी पर चर्चा कर रहे है। प्रधानमंत्री ने सभी पार्टियों को बिल पास करने के लिए आभार जताया। पीएम ने जीएसटी नए तरीके से परिभाषित करते हुए कहा, ”जीएसटी का मतलब Great steps by team India, Great Step towards Transformation और Great Steps towards Transparency है.”
प्रधानमंत्री के भाशण का प्रमुख अंश……
राज्यसभा में जीएसटी बिल पर वोटिंग में हम अंकगणित में कमजोर होते हुए सबकी मदद से आगे बढ़े.
– राज्यों का केंद्र पर भरोसा बढ़ा. लोकतंत्र की जीत है यह. यह सिर्फ बहुमत की नहीं सहमति की यात्रा है.
– जीएसटी बिल को हमने से किसी ने भी राजनीतिक मत को शिकार न होकर राष्ट्रनीति को महत्व दिया.
– बिल को लेकर शिकायतों के बावजूद सभी दलों ने इस पर आगे बढ़कर देश की भलाई को लेकर अहम कदम उठाया.
– हम जीएसटी पर बहुमत के आधार पर नहीं आम राय के आधार पर आगे बढ़ना चाहते थे.
– जीएसटी बिल का मतलब कंज्यूमर इज किंग.
– इस बिल की वजह से छोटे उत्पादकों को सुरक्षा की गारंटी मिलेगी.
मैन, मशीन, मैटेरियल, मनी और मिनट्स का ऑप्टिमम इस्तेमाल से देश में अवसरों की बाढ़ आएगी.
– जीएसटी बिल से करों में एकरुपता आएगी.
– देश में हर राज्य एक-दूसरे से जुड़े होकर ही कारोबार करते हैं.
– राज्यों के बीच में होने वाली कारोबारी कठिनाइयों को दूर करने में जीएसटी बिल से मदद मिलेगी.
– एक कर से देश के राज्यों की आय बढ़ेगी.
– देश के पूर्वी राज्यों को आगे बढ़ाकर ही हम एक साथ मजबूत हो सकेंगे.
– देश के सपनों को पूरा करने में हमें गति मिलेगी. हम पश्चिमी देशों की तरक्की के मुकाबले में आ सकेंगे.