सितंबर वो महीना है जब अमेरिका में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं. बच्चे पैदा करने के लिए पति-पत्नी के संबंध बनाने के बाद 9 महीने चाहिए. यानी दिसंबर के आखिर और जनवरी की शुरुआत, जब लोग जमकर सेक्स करते हैं .
क्रिसमस और नए साल के चलते ये वो वक्त होता है जब छुट्टियां होती हैं. ठंड होती है. रातें लंबी होती हैं . ऐसे में जोड़े एक दूसरे के ज्यादा करीब आते हैं. रोचक बात ये है कि पहले सर्वे में लगता था कि मौसम बदलता है तो शरीर की जरूरतें उसी हिसाब से बदलती हैं. इसीलिए लोग सेक्स करते हैं . लेकिन अब पता चला है कि लोग मौसम बदलने की वजह से नहीं बल्कि छुट्टियों की वजह से सेक्स में इंटरेस्टे लेते हैं .
सर्वे में पता चला कि क्रिसमस के दौरान सेक्स शब्द को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. जहां ऐसा हुआ वो ऐसे देश थे जहां ज्यादा ईसाई रहते हैं. सेक्स शब्द को सदर्न हेमिस्फेयर में भी क्रिसमस के दौरान ही ज्यादा खोजा गया. सदर्न हेमिस्फेयर के देश जैसे ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना में क्रिसमस के दौरान सर्दी नहीं गर्मी पड़ती है. लेकिन सेक्स के मामले में उधर के लोग भी छुट्टियों के दौरान ही आगे हैं.