मेष:- महत्वपूर्ण लोगों से कॉन्टैक्ट होगा। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा।कामकाज ज्यादा होने से परेशान रहेंगे। काम पूरे होने से भी आपको फायदा मिलेगा। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें।अधूरे कामों को पूर्ण करने का अवसर प्राप्त।आज आप पाएंगे कि विदेशी लोगों से आपके रिश्ते बनते जा रहे हैं।
वृष:- बिजनेस में अच्छा फायदा होगा। अच्छी ग्राहकी होगी। कार्यस्थल पर सुखद वातावरण रहेगा। ऑफिस में कोई मिलने आएगा और आप पर पैसे खर्च करेगा।दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा।मान-सम्मान में वृद्धि।आपके और आपके दोस्तों में आपसी संबंधों में और प्रगाढ़ता आएगी।
मिथुन:- कारोबार का विस्तार होगा। प्रोफेशनल लाइफ में सफल रहेंगे।ट्रेड शो और सेमिनार आदि में भागीदारी आपके व्यावसायिक सम्पर्कों में सुधार लाएगी। सामाजिक व पारिवारिक समस्याओं को आसानी से सुलथा सकेंग।आज आपका भाग्य ही आपको सफलता दिलाएगा।
कर्क:- कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से सहयोग और पैसा मिलेगा। किसी काम के लिए बॉस को बार-बार परेशान न करें।ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। निवेश कार्यों में कठिनाइयां संभव।
सिंह:- नौकरी और बिजनेस में आत्मविश्वास बढ़ेगा। कुछ मामलों में इच्छित सफलता भी मिलेगी।आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। कार्यों को व्यवस्थित कर पाएंगे। उत्साह बना रहेगा।आज शायद आपकी जिंदगी में कोई नया मोड़ आ सकता है।
कन्या:- बिजनेस में फायदेमंद सौदे होंगे। बड़ी योजनाएं बनेंगी।आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है।संतान के कार्यों में रुचि। पारिवारिक कार्यों पर ध्यान।आज आप अपने मूड में बदलाव महसूस करेंगे और इसी कारण काम में भी आपका मन नहीं लग पाएगा।
तुला:- बिजनेस में नए सौदे मिलेंगे। रोजगार के मामले में दिन अच्छा है। इस राशि के बेरोजगार लोगों को नौकरी या कोई काम भी मिल सकता है।जरूरी कार्यों को पूरा कर सकेंगे। भाई-बहनों से सहयोग।आज सारा दिन आप मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे।
वृश्चिक:- बिजनेस से जुड़े कानूनी विवाद निपट जाएंगे। बिजनेस में फायदा मिलेगा। काम ज्यादा रहेगा।ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी।कार्य का बोझ रहने से चिड़चिड़ाहट।इस समय आपको पैसा, पहचान और सफलता सब कुछ मिल सकता है।
धनु:- बिजनेस बढ़ाने के भी मौके मिल सकते हैं। बड़े लोगों से कॉन्टैक्ट होगा। बॉस से संबंध सुधरेंगे। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें।परिवार को समय दे सकेंगे कार्यक्षेत्र में उत्साहपूर्वक कार्य करेंगे।आज सफलता का सेहरा आपके सिर बंधेगा।
मकर:- बिजनेस में सफलता मिलेगी। नौकरी में जिम्मेदारी बढ़ सकती है। नौकरी के लिहाज से दिन आपके लिए अच्छा है।आपके निरंकुश व्यवहार के चलते पारिवारिक सदस्य ख़फ़ा हो सकते हैं। विश्वास पात्र लोगों से भेंटवार्ता।आज आपके घर में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा।
कुम्भ:- नौकरी और बिजनेस के फैसले सोच-समझकर लें। कार्यस्थल पर विवाद हो सकता है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। कार्यों में प्रगति के अवसर प्राप्त। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।आज आप कोई उत्सव मनाने के लिए तैयार हो जाइए।
मीन:- कारोबार सामान्य रहेगा। नए सौदे आज न करें। पैसा मिलने के योग नहीं है, लेकिन खराब बोल बोलने पर नियंत्रण रखें।सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें।सहकर्मियों से इच्छानुसार सहयोग में कमी।आज कल जो तनाव बढ़ता जा रहा है आपको उसको सही तरीके व समझ से खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए।