जल विद्युत निगम में कार्यरत जूनियर इंजीनियर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

चिन्यालीसौड़ में कार्यरत  जल विद्युत निगम के जूनियर इंजीनियर ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । अभी आत्महत्या का कारण का खुलासा नहीं हो पाया है ।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रविंद्र सिंह चौहान (32 वर्ष) पुत्र महर सिंह चौहान ऋषिकेश के शांति नगर ढालवाला का निवासी था और लीसौड़ स्थित जल विद्युत निगम में जूनियर इंजीनयर के पद पर कार्यरत था ।

देर रात उनके कमरे की लाइट जली देखकर पड़ोसियों ने उन्हें आवाज लगाई। परन्तु जब भीतर से कोई जवाब नहीं मिला तो पड़ोसी ने खिड़की से झांका तो वहां का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे के भीतर पंखे से रविंद्र का शव लटक रहा था। पड़ोसियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, थानाध्यक्ष रवींद्र यादव ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आत्महत्या की सूचना परिवार के लोगों को दे दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here