कोलकाता: नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी के खिलाफ हमला और तेज करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को चेतावनी दी कि वह मोदी के आवास के बाहर धरने पर बैठेंगी. ममता ने साथ ही मोदी को राजनीति से खदेड़ने का संकल्प लेते हुए कहा कि ‘मोदी जैसे तानाशाह’ की राजनीति में कोई जगह नहीं है.
नोटबंदी के खिलाफ एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, “मैं सभी से एक अपील करती हूं कि आप यह संकल्प लें कि चाहे मैं जिंदा रहूं या मर जाऊं, लेकिन आप लोग मिलकर मोदी को राजनीति से बाहर खदेड़ देंगे. मोदी बाबू राजनीति में आप जैसे तानाशाह की कोई जगह नहीं है. यह एक लोकतांत्रिक देश है.”
ममता ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाए और मोदी से नोटबंदी का फैसला वापस लेने की मांग की. ममता ने कहा, “कोई भी फैसला पर्याप्त तैयारी के बाद ही लिया जाना चाहिए, नहीं तो आम आदमी के लिए इसके नतीजे भयावह हो जाते हैं. पीएम मोदी के फैसले के कारण 80 लोगों को खुदकुशी करनी पड़ी. न तो बैंकों में रुपया है और न लोगों की जेबों में. किसानों, श्रमिकों के पास खाना खाने तक के पैसे नहीं हैं. रेहड़ी-पटरी वाले और छोटे दुकानदार दुख से रो रहे हैं.”
ममता ने कहा, “पूरा देश बुरी स्थिति में है, वहीं मोदी आराम से सो रहे हैं और अपने भाषण तैयार कर रहे हैं. वह मन की बात में हमें ज्ञान दे रहे हैं.” उन्होंने मोदी के आवास के बाहर धरना देने की धमकी देते हुए कहा, “अगर जरूरत पड़ी तो मैं मोदी के घर के बाहर भी धरना-प्रदर्शन करूंगी.”