सपा में चल रहा कलह मुलायम की गले की फांस बनता जा रहा है। बीती रात शिवपाल यादव के इस्तीफे ने पार्टी में पनप रहा घामासान और बढ़ा दिया। बता दे शिवपाल ने प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। पर ये बात और है कि मुख्यमंत्री अखिलेश ने उनका इस्तीफा मंजूर नही किया।
जानकारी के अनुसार, सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव आज सुबह मुलायम यादव से मिले। मुलायम ने शिवपाल का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। शिवपाल यादव आज सुबह समाजवादी पार्टी दफ्तर पहुंचे। मुलायम ने फोन कर उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। उनकी मुलायम सिंह यादव के साथ मुलाकात हुई। लेकिन यह मुलाकात काफी संक्षिप्त रही जो महज पांच-सात मिनट तक ही चली। इतने कम समय तक चली मुलाकात के अब काफी मायने निकाले जा रहे हैं।
उधर, सीएम अखिलेश यादव ने शिवपाल को पत्र लिखा है। पत्र में इस्तीफा नामंजूर किए जाने की जानकारी है और पद पर काम करते रहने के लिए कहा गया है।
पार्टी और कैबिनेट से नाटकीय ढंग के साथ दिए गए अपने इस्तीफे के बाद समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने आज सुबह अपने समर्थकों से कहा है कि वह पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के साथ हैं। मुलायम सिंह यादव का अपने भाई और बेटे अखिलेश के बीच सुलह करने का प्रयास अब तक व्यर्थ साबित हुआ है। यहां अपने सात, कालीदास मार्ग स्थित आवास पर नारेबाजी कर रहे समर्थकों को संबोधित करते हुये शिवपाल ने कहा कि हम सभी को समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है। हम नेताजी (मुलायम) के साथ हैं। उनका संदेश हमारे लिए एक आदेश है। हम पार्टी को कमजोर नहीं होने देंगे। हर परिस्थिति में हम नेताजी के साथ हैं।
सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल की पत्नी सरला ने भी ईटावा में जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और उनके बेटे आदित्य ने भी प्रादेशिक सहकारिता संघ का अध्यक्ष पद छोड़ दिया है। हालांकि, उन्होंने बताया कि खबर है कि मुलायम ने उनका इस्तीफा स्वीकार करने से इंकार कर दिया है।