नई दिल्लीः गर्मियां आते ही लोगों का कुछ ठंडा-ठंडा पीने का मन करता है. आज हम उन लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आएं हैं जो बीयर पीने के शौकीन है. जी हां, हम बात कर रहे हैं ट्रोपिकल बीयर फेस्टिवल की. आप भी अपनी डेट सेव कर लीजिए क्योंकि जल्द ही ये फेस्टिवल दिल्ली में होने वाला है.
जी हां, फेसबुक पर नियॉनरिंग्स (Neonrings) इवेंट प्लानर ने बीयर फेस्टिवल के लिए एनाउंस किया है. ये फेस्टिवल अप्रैल में 15-16 तारीख को है.
इस फेस्टिवल को करने का आइडिया ये है कि बेस्ट बीयर को एक ही छत के नीचे लाना है. साथ ही फाइनेस्ट बीयर मेकर्स अपने यूनिक ब्रांड की स्टोरीज को उत्साह और ट्रॉपिकल म्यूजिक के साथ सबको बताएं.
ये इवेंट गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस में आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट में चिल्ड म्यूजिक, ग्रेट परफॉर्मेंस और खूब सारी बीयर मिलने वाली है.