हरिद्वार – आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर रसोई गैस सिलेंडर में की गई भारी वृद्धि के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। इसी कड़ी में हरिद्वार के शिवालिक नगर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार का महंगाई और गैस सिलेंडर के दामों में भारी वृद्धि के विरोध में पुतला दहन किया गया।
आज मंगलवार को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण महरा के आवाहन पर प्रदेश भर में केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडरों में भारी वृद्धि और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया। इस कड़ी में हरिद्वार के विभिन्न ब्लॉक में भाजपा सरकार का पुतला फूंका गया।
शिवालिक नगर ब्लॉक में प्रदर्शन और पुतला दहन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश प्रताप सिंह राणा ने कहा कि आज जिस तरह केंद्र सरकार की नीतियों के कारण बेतहाशा बढ़ती महंगाई ने आम नागरिक की कमर तोड़ रखी है। आज गृहणियों का घर चलाना मुश्किल हो चुका है।
उन्होंने कहा कि उनकी यही मांग है कि आज देश मे जो महँगाई बढ़ रही है कम हो, भय और भृष्टाचार का माहौल खत्म हो और गैस के सिलेंडर ओर पैट्रोल-डीजल के बढ़े दाम कम हो, नही तो इसका खामियाजा भाजपा को उत्तराखंड में होने वाले पंचायत ओर नगर पालिका चुनाव में भुगतान पड़ेगा।