हैदराबाद: हाईटेक सिटी हैदराबाद में नौवीं कक्षा की छात्रा की नृशंस हत्या के मामले को सुलझाने का दावा करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. रविवार देर रात छात्रा का शव शहर के बाहरी इलाके में मिला था. उसके दोनों हाथ बंधे थे और चेहरा कुचल दिया गया था.
साइबराबाद पश्चिम पुलिस ने सोमवार को सीसीटीवी वीडियो देखने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें आरोपी के साथ मोटरसाइकिल पर बुर्का पहने एक लड़की दिखी है.
सूत्रों के अनुसार, आरोपी और पीड़ित, दोनों हैदराबाद के पुराने शहर के रहने वाले थे. चंद्रायनगुट्टा निवासी पीड़िता नौवीं कक्षा की छात्रा थी. आरोप है कि लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद युवक ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और पहचान मिटाने के लिए पत्थर से उसका चेहरा कुचल दिया.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने इस घटना को अकेले अंजाम दिया या उसके साथ कोई और भी शामिल था. लड़की का शव रविवार शाम को नरसिंगी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले गांडीपेट झील के पास मिला था.