खुशखबरी, जल्द ही उत्तराखंड में 35 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी!

0
745

नैनीताल जिले के कालाढूंगी में जनसभा को आयोजित करते हुए वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में करीब 25 घोषणाएं की जिनमें- कृषि विषय खोलने की, क्षेत्र में तमाम पेयजल योजना, बिजली के पोल लगाने, सड़कें बनाना इत्यादि। पंत यहां बतौर सीएम के प्रतिनिधि मौजूद थे।
वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि बहुत जल्द उत्तराखंड राज्य के विभिन्न विभागों में 35 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, इसी के साथ उन्होंने क्षेत्र के विकास की भी कई घोषणाएं कीं।

वित्त मंत्री ने बताया कि 35 हजार नौकरियों के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। साथ कर्ज में डूबे उत्तराखंड में विकास के लिए 15 करोड़ 57 हजार रुपये की आय अर्जित की जाएगी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बुखार के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here