नई दिल्लीः क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें अक्सर ऑफिस में नींद आती है. तो टेंशन नहीं. दरअसल, लंबे समय तक ऑफिस में रहने से अक्सर नींद आने लगती है. लेकिन अब उन लोगों के लिए खुशखबरी है जिन्हें ऑफिस में नींद आती है.
जी हां, अब ऑफिस में एक ऐसा स्पेस सेविंग डेस्ट बनाया गया है जहां आप आराम से जाकर सो सकते हैं.
एक ग्रीक आर्केटेक्ट ने एक ऐसा डेस्क डिजाइन किया है जो कि बेड में कन्वर्ट हो सकता है. ये बेड इस सोच के साथ बनाया गया है कि जो लोग नाइट शिफ्ट में होते हैं अगर के कुछ देर पॉवरनैप लेना चाहे तो सो यहां सो सकते हैं.
ऑफिस में ऐसा कई बार होता है कि आपको नींद आ रही होती है लेकिन आप अपनी चेयर पर फिट नहीं बैठ पाते. ऐसे लोगों के लिए ये बैड परफेक्ट है.
कुछ लोगों को डेडलाइन पर काम करना होता है. ऐसे में वे लॉन्ग ऑवर्स तक काम करते हैं. उन लोगों के लिए ये बैड परफेक्ट है जो कुछ देर पॉवरनैप ले सकते हैं.
ये डेस्क मेटल से बनाया गया है. इस बेड को बनाने का पर्पस वर्क लाइफ को बैंलेस करना है.