कोलकाता: कोलकाता में एसएसकेएम सरकारी अस्पताल में भीषण आग लग गई है. आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रही हैं.
आग किस वजह से लगी है फिलहाल इसकी कोई वहज पता नहीं लग पाई हैं. आग इतनी भयानक थी कि इसके लप्टें और धुआं दूर-दूर तक देखा जा सकता है. फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.
आग लगने के तुरंत बाद अस्पताल के तमाम वार्डों को खाली कराया गया है. अभी भी कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है.