कोतवाली के बाहर शव रख कर पुलिस को दिया आज दोपहर 12 बजे तक का अल्टीमेटम।

नैनीताल/रामनगर – मंगलवार की रात काम से घर लौट रहे एक युवक को रामनगर के आमडंडा पर एक ट्रक ने कुचल दिया था। जिसके बाद परिजन घायल का रामनगर से प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे हायर सेंटर ले गए थे। जहां शनिवार की देर शाम उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

वहीं कल मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शव रखकर प्रदर्शन कर दिया। धरनास्थल पर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने परिजनों को सोमवार सुबह तक कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत किया, जिसके बाद परिजन घरों को लौटे।
रविवार को कोतवाली के बहार हुए प्रदर्शन के दौरान राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने बताया कि अमडंडा खत्ता निवासी सुरेश कुमार रामनगर की एक दुकान में काम करता था। 12 जुलाई की रात वह काम ख़त्म कर घर लौट रहा था। रास्ते में आमडंडा बेरियर के पास ट्रक संख्या यूके 06 सीबी 3776 ने उसे कुचलकर भाग गया। आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि सुरेश की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।  जिसके बाद दिल्ली के एक अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। जहां शनिवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आरोप लगाया कि पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज करने के बाद अब तक न तो ट्रक को सीज किया और न ही आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की। उन्होंने कहा कि सोमवार तक आरोपी चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here