लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में डेंगू से निपटने को लेकर केन्द्र सरकार पर ‘सौतेला बर्ताव’ करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि केन्द्र ने मच्छरदानियां उपलब्ध कराने का अपना वादा पूरा नहीं किया.
स्वास्थ्य राज्यमंत्री शंखलाल मांझी ने विधानसभा में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा ‘‘केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने प्रदेश को 65 हजार मच्छरदानियां उपलब्ध कराने का वादा किया था लेकिन उसे अब तक केवल 3500 मच्छरदानियां ही मिली हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश की सरकार के साथ सौतेला बर्ताव कर रही है.
प्रदेश में स्वाइन फ्लू और डेंगू से हुई मौतों के बारे में बीजेपी सदस्य मनीष असीजा के सवाल पर मांझी ने कहा कि वर्ष 2015 में स्वाइन फ्लू से 33 तथा डेंगू से 10 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, इस साल अब तक स्वाइन फ्लू से 16 तथा डेंगू से दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मच्छरों की पैदावार रोकने के लिये सभी जरूरी कदम उठा रही है. मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा से तुलना करें, तो उत्तर प्रदेश में हालात खराब नहीं हैं.
यूपी सरकार ने कर्मचारियों को दी कैशलेस मेडिकल सुविधा
उत्तर प्रदेश के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अपना वादा निभाते हुए सरकार अपने कर्मचारियों व पेंशनधारकों को चिकित्सा की कैशलेस सुविधा मुहैया कराएगी. प्रधान सचिव (चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) अरुण सिन्हा ने कहा कि इस संबंध में एक सरकारी आदेश (जीओ) जारी कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि एक उच्च क्षमता वाली कमेटी ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशनधारकों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा पर अपनी सिफारिश सौंप दी है.
इस महीने की शुरुआत में जब कर्मचारियों ने काम ठप किया था, तब कैशलेस मेडिकल सुविधा उनकी शीर्ष मांग थी. सरकार ने उनके साथ बातचीत के दौरान इसका वादा किया था और जल्द ही उन्हें यह सुविधा मिल जाएगी.