समुद्रतल से साढ़े ग्यारह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम में शनिवार को तापमान के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए, यह दावा किया है नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) ने, संस्थान का कहना है कि केदारनाथ धाम में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि निम के इस दावे को मौसम और हिमनद विज्ञानी ने सिरे से नकार दिया है । उन्होंने कहा कि केदारनाथ से कम ऊंचाई वाले क्षेत्र बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं है। ये सभी उच्च हिमालय में एक समान जलवायु में स्थित हैं। ऐसे में केदारनाथ में 31 डिग्री तापमान संभव ही नहीं है।