केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक।

उधम सिंह नगर/काशीपुर – आज मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड के प्रेक्षागृह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद नैनीताल उधमसिंह नगर के अजय भट्ट ने विभिन्न महकमों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की एक समीक्षा बैठक की।

जिसमें हल्द्वानी के कई महकमो के अधिकारी भी मौजूद रहे, इसी के साथ ही भट्ट ने सूर्या रोशनी के सभागार में प्रेस वार्ता भी की। जिसमें पत्रकारों ने विभिन्न मुद्दों पर भट्ट से बात की, सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा द्रोणा सागर के सौंदर्यीकरण को लेकर रहा। जिसमें भट्ट ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर संसद में आवाज उठाई है शीघ्र ही इसकी कायाकल्प की जाएगी।

एक सवाल के जवाब में भट्ट ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, उन्होंने कहा कि कोविड-19 से उनकी नजर काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पर थी। उन्होंने कहा कि यहां पर ऑक्सीजन की पहले ही पूर्ति कर दी गई थी।

आज यहां पर ऑक्सीजन को लेकर कोई कमी नहीं है रही डॉक्टरों की कमी की बात तो वह भी जल्दी पूरी हो जाएगी। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में भट्ट ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है की एक गुलदार नगर क्षेत्र में घूम रहा है जिससे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है उन्होंने कहा कि वन विभाग को सचेत कर दिया गया है जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा।

उन्होंने समीक्षा बैठक में समस्त विभाग के अधिकारियों को अपने अपने कार्यों को पूरा करने के भी निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर में जो देरी हो रही है। उसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने फ्लाईओवर के अधिकारी को निर्देश दिए कि अति शीघ्र फ्लाईओवर का काम पूर्ण किया जाए। भट्ट फिलहाल यहां के अलावा कई अन्य जगहों पर भी गए और उन्होंने गड़ीनेगी में हरि चैतन्य पुरी महाराज के आश्रम में पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जिले के जिला अधिकारी युगल किशोर पंत के अलावा उधम सिंह नगर और काशीपुर के प्रमुख अधिकारी भी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here