केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देहरादून से हरिद्वार तक एनएच7 के विस्तार पर कहीं ये बात, सीएम धामी ने जताया आभार।

देहरादून – सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ट्विटर पर पोस्ट साझा कर कहा कि हमने वन्यजीव आवासों की रक्षा करने और विशेष रूप से हाथियों के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए देहरादून से हरिद्वार तक NH7 के विस्तार के लिए तीन अंडरपास विकसित किए हैं।

इन अंडरपासों के कार्यान्वयन का उद्देश्य वन्यजीवों की मुक्त आवाजाही को बढ़ावा देना और उनके प्राकृतिक आवासों की रक्षा करना है। यह पहल वन्य जीवन पर मानव विकास के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने और जैव विविधता के संरक्षण को प्रोत्साहित करने के साधन के रूप में कार्य करती है।
इस पोस्ट के बाद सीएम धामी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। उन्होंने  ‘राष्ट्रीय राजमार्ग 7’ के देहरादून-हरिद्वार खंड के किनारे तीन अंडरपास के विकास के लिए गडकरी का आभार जताया। कहा कि जैव विविधता की रक्षा के लिए मानव विकास को वन्यजीवों की देखभाल और प्रजातियों के मुक्त आवागमन की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here