बड़ी खबर : लोकसभा, विधानसभा और मेयर का चुनाव लड़ चुकी किन्नर नेता रजनी रावत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। ट्रांसजेंडर अजय पाल की पिटाई मामले में किन्नर रजनी रावत के दो साथियों रुबीना और साइन की पुलिस ने गिरफ्तारी की है। बीते तीन दिन पहले रजनी रावत ने अपने साथियों सहित ट्रांसजेंडर अजय पाल के घर में घुसकर जमकर पिटाई की थी, साथ ही सर मुंडवाकर, पूरे गांव में नंगा कर घुमाया था। जिस पर रायपुर थाने में पीड़ित अजय पाल ने किया मुकदमा दर्ज था।
देहरादून में कई बड़े नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी किन्नर नेता रजनी रावत ने एक ट्रांसजेंडर को बुरी तरह से पीटा था, इतना ही नहीं रजनी रावत के साथ उनकी शिष्य ने भी ट्रांसजेंडर के कपड़े उतार कर पूरे शहर में घुमाया है वीडियो सामने आने के बाद देहरादून पुलिस ने आरोपी रजनी रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया था. जिसके बाद किन्नर नेता रजनी रावत द्वारा ट्रांसजेंडर की पिटाई करने का मामला लगातार तूल पकड़ने लगा, वंही पीड़ित ने बताया था कि रजनी रावत की तरफ से मामले को रफादफा करने का दबाव बनाया जा रहा है, साथ ही उसकी हत्या की भी धमकी मिल रही है.
बताया जा रहा कि अजय पाल निवासी राझावाला ने रजनी रावत सहित 30 अन्य किन्नरों के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसमे उसने आरोप लगाया था कि रजनी रावत और उसके साथियों ने उसके व उसके ताऊ के साथ मारपीट की। अजय पाल ने पुलिस को बताया कि इन किन्नरों ने उसका बाल काटकर पूरे गांव में नंगा घुमाया। आरोप है कि इन लोगों ने मोबाइल फोन छीनकर अपने पास जब्त कर लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते बालावाला चौकी प्रभारी किशन देवरानी को जांच सौंपी थी। उधर किन्नरों का आरोप है कि अजय पाल इन लोगों के नाम पर क्षेत्र में अवैध वसूली कर रहा था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था…….




