कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज करेगी रोड शो

imagesवाराणसी : कांग्रेस आज से उतर प्रदेश चुनाव का बिगुल बजाने जा रही है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से होने वाली है, जहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज रोड शो करने वाली है। वाराणसी की तंग गलियों और व्यस्त सड़कों से गुजरता हुआ यह रोड शो 8 किमी की दुरी तय करेगा।

आज सुबह 11 बजे सोनिया गांधी बाबपुर एयरपोर्ट पहुचेंगी। जहां से हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता सोनिया के साथ सर्किट हाउस तक जाएंगे। कुछ देर वहां रुकने के बाद सोनिया रोड शो के लिए प्रस्थान करेंगी। यह रोड शो पार्टी को यूपी में चुनावी जीत दिलाने के लिए रणनीति बना रहे प्रशांत किशोर की है।

इससे पहले कांग्रेस के सारे दिग्गज वाराणसी पहुंच चुके है। शुरु होने से पहले मंत्रोच्चार के साथ इसे विदा किया जाएगा। रोड शो की शुरुआत अंबेडकर की मूर्ति से होगी और पंडित कमलापति त्रिपाठी की मूर्ति पर इसे खत्म किया जाएगा, जो कि चुनावी रणनीति का हिस्सा है। कांग्रेस ब्राह्मण वोटों के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है और दलित वोटों पर उम्मीद की नजर दौड़ा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here