लंदन: क्या आप अपने बच्चों के बढ़ते मोटापे को लेकर चिंतित हैं? तो इसमें बच्चे का नहीं बल्कि आपका दोष है. जी हां, एक हालिया रिसर्च कुछ इसी ओर इशारा करती है.
क्या कहती है रिसर्च-
रिसर्च के मुताबिक, यदि आपका वजन लगातार बढ़ रहा है तो इसके लिए आपका मोटापा जिम्मेदार है. रिसर्च में पाया गया है कि बच्चे करीब 35 से 40 पर्सेंट अपने माता-पिता के शरीर के बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) से मोटापा विरासत में पाते हैं. यह इस पर निर्भर करता है उनके माता-पिता कितने दुबले या मोटे हैं.
शोध के नतीजे-
शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि ज्यादा मोटापे वाली श्रेणी के बच्चे, जिनमें यह अनुपात 55-60 फीसदी तक बढ़ जाता है. इनमें यह प्रवृत्ति अनुवांशिक या परिवार के वातावरण से निर्धारित होती है. इसके विपरीत माता-पिता का प्रभाव सबसे दुबले बच्चे में सबसे कम पाया गया. इसके उलट सबसे ज्यादा मोटे बच्चे में यह प्रभाव सबसे ज्यादा रहा.
सबसे दुबले बच्चे का बीएमआई 10 फीसदी उसकी माता के कारण और 10 फीसदी उसके पिता की वजह से रहा. इसके उलट सबसे मोटे बच्चे में माता और पिता प्रत्येक की वजह से 30 फीसदी के करीब रहा.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
ब्रिटेन के ससेक्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पीटर डोल्टन ने कहा कि यह दिखाता है कि मोटापा ग्रसित माता-पिता के बच्चों के बड़े होने पर मोटे होने की आशंका ज्यादा रहती है, माता-पिता का प्रभाव दुबले बच्चों की तुलना में मोटापे वाले बच्चों में दोगुने से ज्यादा होता है.
यह शोध पत्रिका ‘इकोनोमिक्स एंड ह्यूमन बायोलॉजी’ में प्रकाशित किया गया है.