सरकार को आइना दिखाते देहरादून की पॉश कालोनी पाम सिटी के ये युवा

0
1270

उत्तराखंड में लगा स्वच्छता अभियान को झटका

देहरादून। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के नारे को मुंह चिढ़ा रहा है उत्तराखंड। डबल इंजन की सरकार से लोगों को बहुत उम्मीदें थी लेकिन उत्तराखंड में इस उम्मीद को भारी झटका लगा है। इसका कारण चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य होना है। इस गंदगी के साम्राज्य को पॉश कालोनी पाम सिटी काजी अग्जद अली, अजय गैरोला ने अपने हाथों से साफ कर सरकार को आइना दिखाया। पूर्ण शिक्षित तथा सुसम्पन्न इन दोनों ने सड़क साफ कर लोगों के आने-जाने लायक बना दिया। इससे पहले गंदगी से पूरी सड़की पटी हुई थी, हजारों लोगों के आने-आने में समस्या थी जिसे इन दोनों ने मिलकर दूर करने का बीड़ा उठाया और सफाई अभियान चलाया। यह वह कार्यवाही थी जो सफाई कर्मचारी भी न करते।
हालांकि इस गंदगी के साम्राज्य के पीछे सफाई कर्मचारियों की हड़ताल है लेकिन सरकार की इस मामले में पूरे मनोयोग से काम नहीं कर रही है, अन्यथा ऐसी अव्यवस्था न होती। सफाई कर्मचारियों की मांगों पर अब तक विचार न किया जाना इसी बात की ओर इंगित करता है। उत्तराखंड के सफाई कर्मचारी अपनी कुछ मांगों को लेकर आंदोलनरत है। जिसके कारण चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य बढ़ता जा रहा है लेकिन इस अवसर पर वे नेता गायब है जो झाड़ू लेकर, फोटो खिंचवाकर, अपने काम की इतिश्री कर देते थे।


अब इन सभी नेताओं को आइना दिखा रहे हैं, देहरादून की पॉश कालोनी पॉम सिटी के निवासी काजी अग्जद अली, अजय गैरोला जो बिना किसी तामझाम के गंदगी साफ करने पर जुटे हुए हैं। जिस समय काजी साहब अपने सहयोगी के साथ यह सफाई कर रहे थे उस समय संवाददाता उधर से निकला और उनके इस पवित्र काम पर एक क्लिक तो बनता ही था और मोबाइल से फोटो ले लिया। यह फोटे भले ही एक आम घटना हो लेकिन काजी साहब की स्वच्छता के प्रति निष्ठा देखकर उनके काम की सराहना करने को जी चाहता है। एक ओर वह नेता है जो बिना काम के श्रेय लेना चाहते हैं और दूसरी और वे लोग है जो काम करके भी श्रेय लेना नहीं चाहते, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार कर रहे हैं। इस उदाहरण से मोदी समर्थकों को सीख लेनी चाहिए।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि काजी साहब की यह मुहिम सरकार के लिए यह आइना है जिसमें वह सड़क से कूड़े कचरे की गंदगी को अपने सहयोगी के साथ हटा रहे हैं। पाक सिटी को जाने वाले रास्ते पर गंदगी का लगा यह अंबार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता की यह योजना को पलीता लगा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here