कल प्रातः 4:15 पर खुलेंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट , बद्रीनाथ मंदिर के सिंहद्वार को फूलों से सजाया जा रहा….

0
812

चमोली : भारत के चार धामों में से सर्वश्रेष्ठ धाम श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर होती जा रही है। इसी क्रम में आज पांडुकेश्वर स्थित योग ध्यान बद्री मंदिर में भगवान बद्रीविशाल के उत्सव विग्रह उद्धव , कुबेर, तेल कलश,आदि जगतगुरु शंकराचार्य की गद्दी का विशिष्ट पूजन अर्चन के उपरांत डोली बद्रीनाथ पहुंच चुकी है। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए पांडुकेश्वर से उत्सव डोली के , पुजारी गण, मंदिर व्यवस्था से जुड़े हुए हक हकूकधारी मेहता, भंडारी,कमदी,रैंकवाल थोक के प्रतिनिधि बद्रीनाथ पहुंच चुके हैं।
इस बीच बद्रीनाथ मंदिर को कपाट खुलने के लिए सिंहद्वार को फूलों से सजाया जा रहा है।
कल प्रातः 4:15 पर ब्रह्म बेला में पूर्व निर्धारित मुहूर्त और लग्न के अनुसार भगवान श्री बद्री विशाल के कपाट विधि-विधान व वेद मंत्रोच्चार के बीच खोल दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here