कपिल शर्मा का समय ख़राब चल रहा है, एक के बाद एक लोग उनको टाटा कर चुके है और अब हाल यह है की कपिल के शो की TRP गिरती ही जा रही है और अब तो हालत इतने ख़राब हो चुके है की शो हिंदुस्तान के टॉप 10 का भी हिस्सा नहीं हैं.
ऐसे में कलर्स के प्राइम टाइम का हिस्सा रहा कपिल शर्मा का शो कलर्स की साख भी ख़राब कर रहा है इसलिए कलर्स ने फैसला किया है कि अब सलमान खान कपिल शर्मा की जगह लेंगे. यकीनन आप चौंक गए होंगे….लेकिन आपको बता दे यही सच है.
सलमान खान की टीवी पर जल्द वापसी होगी.डीएनए में एक खबर छप्पी है जिसमे यह कहा गया है की डील पक्की हो चुकी है और सलमान भी तैयार है…
सलमान खान की वापसी हो रही है ‘दस का दम’ से. और कहा जा रहा है कि यह कपिल शर्मा के शो को रिप्लेस करेगा. वैसे आपको यह भी बता दे इस बात का अधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.