बड़ी खबर : राजधानी देहरादून में रायवाला पुलिस ने मोतीपूर फाटक में वाहन चैकिंग के दौरान कछुओं को अवैध तरीके से परिवहन करने के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 16 जिंदा कछुओं को जब्त किया है। 

पुलिस के मुताबिक चैकिंग के दौरान रायवाला स्थित मोतीपूर फाटक पर सैंट्रो कार को शक के आधार पर रोककर चैक किया गया तो सैंट्रो कार से 03 अभियुक्त गणो को 16 जिंदा कछुओं के साथ गिरफ्तार किया गया ,अभियुक्त कार से कछुओं का अवैध तरीके से परिवहन कर रहे थे। जो कि वन्य जीव-जन्तु संरक्षण अधिनियम 1972 के अपराध दण्डनीय हैं। पुलिस ने अभियुक्त जुल्फकार, रोहित महिन्द्रा निवासी टिहरी और ऋषिकेश निवासी कमल के खिलाफ वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज किया है। अभियुक्त गणों ने पूछताछ पर बताया कि इन कछुओं को हम नजीबाबाद से देहरादून ला रहे थे , इनका उपयोग क्षय रोग ( टी0वी0 ) व अन्य घातक बीमारियो में किया जाता है व डिमांड पर कफुओं को मंहगे दामों पर बेचा जाता है।