प्यार तो कहीं भी किसी से भी हो सकता है। अगर आप भी ऑफिस में करने लगी हैं अपने कॉलीग से प्यार, तो इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन जरूरी है ध्यान रखना अपनी लिमिट्स का। साथ ही, ऑफिस पॉलिसी के बारे में भी जानें।

आपको ऑफिस में कोई पसंद आने लगा है और आप उससे रिलेशनशिप बढ़ाना चाहते हैं, तो सबसे पहले यह चेक करें कि आपकी कंपनी ऑफिस रोमांस की इजाजत देती है या नहीं। दरअसल, कई ऑफिस इस तरह की रिलेशनशिप के सपोर्ट में नहीं होते, क्योंकि वह मानकर चलते हैं कि ऐसे रिलेशंस ऑफिस के काम पर असर डालते हैं। अगर आपके ऑफिस में भी कुछ ऐसी ही पॉलिसी रखी गई है, तो आप संबंध आगे बढ़ाने से पहले एक बार एचआर डिपार्टमेंट चेक कर लें। अगर वे इस बात के समर्थन में न हों, तो इस रिलेशनशिप को वहीं रोक दें। ऐसा न करने से आपको जॉब में परेशानी हो सकती है। ऐसी सिचुएशन में अगर आप रिलेशन आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप दोनों में कोई कंपनी बदल ले।

कॉलीग्स से न छिपाएं
अगर आप ऑफिस में किसी को पसंद करने लगे हैं और उसने भी आपको हां कर दी है, तो कॉलीग्स से ज्यादा छिपाने की कोशिश न करें। दरअसल, यह बात उनसे छिपी नहीं रह सकती। ऐसे में छिपकर मिलने या बात करने से आप उनकी बातों व गॉसिप का निशाना नहीं बनेंगे और सभी के सामने आपस में आराम से बात कर सकेंगे। अगर छुप कर मिलेंगे या बात करेंगे, तो लोग आपको गलत भी समझ सकते हैं।

कंडक्ट का ध्यान रखें
ऑफिस रिलेशनशिप में एक बात हमेशा दिमाग में रखें कि आपको ऑफिस कंडक्ट को भूलना नहीं है। माना कि आप प्यार में हैं, लेकिन ऑफिस में होने के दौरान आपको रिलेशनशिप की सीमाएं जरूर पता होनी चाहिए। यहां आपका रिश्ता पूरी तरह प्रफेशनल होना चाहिए। आप भले ही अपने पार्टनर से कॉरिडोर में मिलें, लॉबी में या कैंटीन में, अपने व्यवहार में शालीनता का ध्यान जरूर रखें।

 

फोन व ई-मेल पर कंट्रोल
अपने साथी से बात करने के लिए ऑफिस फोन व ई-मेल का यूज न करें। दरअसल, यह बात न तो आपके बॉस को पसंद आएगी और न ही ऑफिस मैनेजमेंट को कि आप ऑफिस के काम के लिए दी गई इन चीजों का इस्तेमाल अपनी पर्सनल बातचीत के लिए करें। इस तरह की रिलेशनशिप में कई लोग आपस में चैटिंग और फनी ई-मेल एक्सचेंज करने में काफी समय बिताते हैं, जो करियर के लिए गलत साबित हो सकता है।

निक नेम से न बुलाएं
आप एक-दूसरे को पसंद करते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आप ऑफिस में अपनी अफेक्शंस एक-दूसरे को दिखाते नजर आएं। एक-दूसरे को इस तरह ट्रीट न करें कि लोग आपको नोटिस करने लगें। मसलन, निक नाम से बुलाना या ज्यादा से ज्यादा समय एक- दूसरे के साथ बैठे रहना जैसी बातों को अवॉइड करें।

फ्री टाइम में बातें करें
अपने पार्टनर से बातें लंच टाइम या फ्री टाइम में ही करें। ऑफिस में काम के बीच-बीच में बातें करने से काम में परेशानी तो आएगी ही, इससे कई दूसरी दिक्कतें भी हो सकती हैं। यही नहीं, इससे आपकी रिलेशनशिप के बारे में कॉलीग्स नेगेटिव बातें करेंगे, जिसका असर आप दोनों पर भी पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here