हरिद्वार – राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाताखेड़ी के प्रधानाध्यापक सुलभ जैन ने एनसीईआरटी की पुस्तकों के निशुल्क वितरण पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा सचिव शिक्षा मंत्री और सरकार का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वर्ष उत्तराखंड सरकार द्वारा सभी बच्चों को एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों का निशुल्क वितरण कराया गया है। पिछले 2 वर्षों से पाठ्य पुस्तकों की धनराशि डीपीटी के माध्यम से खातों में ट्रांसफर की जा रही थी। परंतु अभिभावकों की लापरवाही के कारण पाठ्यपुस्तक बच्चों को उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जूते और बैग के पैसे भी बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजे जा रहे हैं। मैं सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि जूते व बैग के पैसे ट्रांसफर ना करके किसी एजेंसी या अन्य माध्यम से स्कूल में ही वितरित किया जाए।