एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस तैनात की जाएंगी चारधाम रूट पर।

देहरादून – उत्तराखंड के स्वस्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियो को चारधाम आने वले यात्रियों को विशेष स्वस्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। राज्य में संचालित 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के आलावा एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को यात्रा मार्गो जैसे चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में यात्रियों की सुविधा के लिए तैनात किया गया है।

स्वस्थ्य मंत्री ने बतया कि यात्रा के मार्गों के चिकत्सा इकाईयों पर मेडिकल ऑफिसर, फिजिशियन,ओर्थोपेडिशियन, फार्मासिस्ट और पेरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गयी है। यात्रा में स्वस्थ्य सेवाओं की व्यस्थाओं की लगातार निगरानी करने के लिए सम्बंधित जिलों के मुख्य चिक्त्साधिकारियों को निर्देश दिए गए है। स्वस्थ्य मंत्री ने बताया यात्रा मार्गों पर एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस(एएलएस) समेत फर्स्ट मेदिअकल रिस्पोंस टीम को तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here