देहरादून। उत्तराखंड सरकार को आईडीपीएल की 833 एकड़ भूमि बिना कोई पैसा लिए उत्तराखंड सरकार को दे दी है। यह जमीन आईडीपीएल के पास थी जो केंद्रीय उपक्रम था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल ईंजन सरकार द्वारा दिया गया यह तोहफा प्रदेश के लिए वेश कीमती है। यह जमीन उत्तराखंड को मिल जाने से यहां एम्स को विस्तार के लिए 200 एकड़ जमीन मिल लाएगी। शेष जमीन राज्य की अन्य परियोजनाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। इस जमीन के मिल जाने से उत्तराखंड सरकार के हौसले बुलंद है। यही स्थिति उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच चल रहे मसलों की है जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के लिए सम्पत्तियों को छोड़ने का निर्णय लिया है, जिसकी घोषणा शीघ्र हो जाएगी।