
ब्रेकिन न्यूज- भारत के राष्ट्रपति द्वारा स्वतंत्रता दिवस-2017 के अवसर उत्तराखण्ड पुलिस के इन अधिकारियों व कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए “राष्ट्रपति का पुलिस पदक” एवं सराहनीय सेवाओं के लिए “पुलिस पदक” से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई हैः-
विशिष्ट सेवा के लिए “राष्ट्रपति का पुलिस पदक” (President’s Police Medal for Distinguished Service)
1-श्री अजय रौतेला, पुलिस उप महानिरीक्षक, कुमायू परिक्षेत्र
2-श्री संतोष कुमार, उपनिरीक्षक अभिसूचना, एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड देहरादून।
सराहनीय सेवा के लिए “पुलिस पदक” (Police Medal for Meritorious Service)
1-श्री जगतराम जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी
2-श्री खुशहाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक/मण्डलाधिकारी हरिद्वार।
3-श्री चक्रधर अन्थ्वाल, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस मुख्यालय
4-श्री महानन्द, निरीक्षक नागरिक पुलिस, जनपद हरिद्वार
5-श्री दीवान सिंह, प्लाटून कमाण्डर विशेष श्रेणी, 46 पीएसी रुद्रपुर।