
देहरादून – देहरादून के स्कूल में 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई, स्कूल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूर्णतया लॉकडाउन किया गया। राज्य में एक बार फिर कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है । स्कूलों में एक बार फिर से बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए । ये मामला देहरादून के एक स्कूल में पाया गया , जहां सात छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाई गई । बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर घर वालों समेत शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है । स्कूल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पूर्णतया लॉकडाउन कर दिया गया है ।