पौड़ी : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज रेलवे द्वारा निर्माणाधीन रानीहाट पुल तथा श्रीकोट में निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया।
उन्होंने पुल के निर्माण कार्य को माह अक्टूबर तक तथा स्टेडियम के निर्माण कार्य को सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित निर्माण दाई संस्था के पदाधिकारी को दिए। मंत्री डॉ. रावत ने एसडीएम श्रीनगर को निर्देशित करते हुए कहा कि पुल के समीप डंपिंग कूड़े का निस्तारण हेतु प्रपोजल बनाना सुनिश्चित करें । उन्होंने इस दौरान पुल के समीप रेन बसेरा का निरीक्षण करते हुए पुल एवं रेन बसेरा के समीप ग्रीन जोन बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित प्रोजेक्ट मैनेजर से निर्माणाधीन पुल के सम्बंध ने जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यों को आगामी तीन माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पुल के आसपास साफ-सफाई रखने के विशेष निर्देश भी दिए। उन्होंने आवारा पशुओं हेतु बनाये गए गौशाला में भी साफ-सफाई बनाए रखने को कहा। मंत्री डॉ. रावत ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल श्रीकोट स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए मैदान सम्बन्धित निमार्ण दाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से स्टेडियम के सम्बंध में जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने कहा कि स्टेडियम तक पहुंचने के लिए मार्ग सुव्यवस्थित बनाने को कहा।