इस स्कूल में 12 साल से ‘जन गण मन’ गायन पर प्रतिबंध, अध्यापकों ने दिया इस्तीफा

allahabad-school-ma-convent-school_650x400_71470596974इलाहाबाद: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रगान के गायन पर प्रतिबंध लगाने को लेकर उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद का एक स्कूल जांच के घेरे में आ गया है, और स्कूल प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ स्कूल के प्रिंसिपल सहित आठ अध्यापकों ने इस्तीफा दे दिया है.

एमए कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल रहीं ऋतु त्रिपाठी ने बताया, “हम में से ज्यादातर लोग यहां नए हैं और बहुत समय से काम नहीं कर रहे हैं… हमें यह जानकर हैरानी हुई कि स्कूल प्रशासन ने पिछले 12 साल में कभी राष्ट्रगान गाने की इजाज़त दी ही नहीं…” उन्होंने आगे बताया, “हमें भी कहा गया कि या तो इस बात को मान लें या नौकरी छोड़ दें, इसलिए हम सबने मिलकर यह निर्णय लिया है…”

इस बीच, स्कूल के मैनेजर जिया उल हक को उचित मान्यता के बिना स्कूल चलाने और राष्ट्रीय सम्मान को ठेस पहुंचाने से संबंधित कानूनों के तहत रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप यह भी है कि स्कूल बिना किसी उचित मान्यता के अभिभावकों को धोखे में रखकर चलाया जा रहा है, और इस स्कूल मे फिलहाल नर्सरी से 8वीं तक के करीब 300 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.

यादव ने कहा, “स्कूल प्रशासन द्वारा राष्ट्रगान के गायन पर प्रतिबंध लगाने का मामला एक अन्य अपराध है, और अगर यह आरोप सही पाए गए तो स्कूल प्रशासन के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई होगी…”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here