नई दिल्ली: अगर कही घूमने का प्लान कर रहे है तो ये ऑफर आपको फायदा दिला सकता है। इंडिगों एयरलांइस अपने ग्राहकों को सुनहरा ऑफर लाया है. इंडिगो एयरलाइन्स अपने किरायों में जबरस्त छूट दे रही है. कुछ चुनिंदा रूटों पर इंडिगो की टिकट का किराया 900 रुपए से शुरू हो रहा है. एयरलाइन्स के मुताबिक, यह ऑफर सीमित सीटों के लिए है.
यह ऑफर कोच्चि-तिरुवनंतपुरम, जयपुर-दिल्ली, गुवाहाटी- बगडोगरा, चंडीगढ़-श्रीनगर समेत कुछ और रूटों के लिए है. हैदराबाद- कोयंबटूर और दिल्ली- देहरादून के रूटों पर 1299 रुपए से टिकट शुरू है.
मेट्रो शहर से मेट्रो शहर के किराए
दिल्ली-चेन्नई रूट पर किराया 3199 रुपए
हैदराबाद-गोवा की टिकत 1699 रुपए
दिल्ली-वडोदरा की 2599 रुपए
यह ऑफर कब तक लागू है और इसके तहत बुकिंग का ऑप्शन कब तक है, इंडिगो ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है. कितनी सीटें इस ऑफर के तहत हैं, यह भी नहीं बताया है. इंडिगो साइट पर खोजबीन करने पर हमने पाया कि ट्रैवलिंग का समय (जो इस छूट के तहत आता है) अलग अलग रूटों पर अलग अलग है. यह इस साल से शुरू हो रहा है और अगले साल तक चलेगा.