जोधपुर। राजस्थान न्यायालय ले नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में आसाराम की जमानत रद्द कर दी है।
न्यायालय ने इस मामले में दो दिन पहले सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। आसाराम की निचली अदालत से उच्चत्तम न्यायालय तक यह नौवीं बार जमानत खारिज हुई हैं। न्यायालय ने कहा कि मामला अब अंतिम दौर में चल रहा हैं और ऐसे आरोपी को जमानत नहीं दी जा सकती।