“आयुष्मान भव” अभियान के अंतर्गत प्रदेशभर में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविरों का किया जा रहा है आयोजन, लाखों लोग उठा रहे फायदा।

0
217

देहरादून – पूरे प्रदेशभर में “आयुष्मान भव” अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे हेल्थ मेलों के माध्यम से लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत लोग इस अभियान में बढ़–चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं, साथ ही इन शिविरों के माध्यम से लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ स्थानीय लोगों का मुक्त इलाज भी किया जा रहा है।

वहीँ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि पूरे देश में आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत लगायें जा रहे हेल्थ मेलों के माध्यम से लाखों लोग विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। मुझे खुशी है कि उत्तराखंड में सेवा पखवाड़ा के तहत लोग इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here