जन्मदिन मुबारक : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले आमिर खान कल यानि 14 मार्च को 53 साल के हो गए हैं। उनकी फिल्में सीक्रेट सुपरस्टार चीन के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जैसा कि सब जानते हैं आमिर खान साल में एक ही फिल्म बनाते हैं, लेकिन उनकी फिल्म का इंतजार सभी को बेसब्री से रहेता है।
इस बार जन्मदिन पर आमिर ने एक अलग ही खुलासा किया है । बता दें कि कुछ समय पहले शाहरूख खान ने इनवेस्टर मीट के दौरान कहा था कि एक्टर्स को फीस थोड़ी कम लेनी चाहिए जिससे सिनेमा में एक्सपेरिमेंट ज्यादा हो सकें और प्रोड्यूसर अच्छी फिल्में बना सकें। अब आमिर खान से इस बारे में पूछा गया तो उन्हें कहा कि मैं तो पहले से ही अपनी फिल्मों के लिए फीस नहीं लेता हूं।
आमिर ने बताया कि अगर मेरी फिल्में कम कमाती हैं तो मैं भी कम कमाता हूं और अगर मेरी फिल्में ज़्यादा कमाती हैं तो मैं भी ज़्यादा कमाता हूं। गौरतलब है कि हाल ही में वरूण धवन ने भी कहा कि मैं फीस हमेशा उतनी रखता हूं जिससे फिल्म से जुड़े किसी भी आदमी को नुकसान ना हो। वहीं अक्षय कुमार के पैडमैन के सैटेलाइट राइट्स के पैसे लेने के बाद, फिल्म के प्रोड्यूसर को मुनाफे के नाम केवल 15 करोड़ बचने की काफी चर्चा थी। जबकि अक्षय को इस डील से पूरे 50 करोड़ मिल गए।