क्या आप को पता है शादी शुदा ज़िन्दगी में साबुन लगा सकता है ग्रहण

0
1710

 

सुन कर चौंक गए होंगे , जी हाँ अगर आप भी एंटीबैक्टीरियल सोप का इस्तेमाल करते है, तो हो जाइये सावधान, शोधकर्ताओं की माने तो जो लोग एंटी बैक्टीरियल साबुन का इस्‍तेमाल ज्यादा करते हैं। उनकी सेक्‍स लाइफ धीरे-धीरे खत्‍म हो जाती है। जी हाँ एक शोध में ये पाया गया है की ये साबुन शरीर के लिए लाभदायक और जरुरी बैक्‍टीरिया को भी मार देता है। और साथ-साथ आपकी सेक्‍स लाइफ को भी खत्‍म कर सकता है। इस साबुन में मौजूद खतरनाक रसायन आपके भीतर हार्मोन्‍स में बदलाव ला सकते हैं। इतना ही नहीं ये साबुन सेक्‍स को लेकर आपके पार्टनर के भीतर अरुचि भी पैदा कर सकता है।

दरअसल एंटी बैक्‍टीरियल साबुन में ट्रिकलोसन और ट्रिकलोकार्बन जैसे रसायनों का इस्‍तेमाल किया जाता है जो शरीर के भीतर हार्मोन्‍स में बदलाव का कारण बनते हैं । साथ ही एंटी बैक्‍टीरियल साबुन में सरफेक्टेन्ट भी होता है, जो एक प्रकार का केमिकल है। ये शरीर की गंदगी को तो दूर करता है लेकिन, त्वचा पर उल्टे प्रभाव भी पड़ते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here