आतंकी वारदातों में शामिल हैं रोहिंग्या,म्यांमार पर करवाए हमले : सू ची

बड़ी खबर : म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची ने मंगलवार को कहा कि रोहिंग्‍या मुसलमान आतंकी वारदातों में शामिल हैं। रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर देश को संबोधित करते हुए सू ची ने कहा कि जो लौटना चाहते हैं उनके लिए म्यांमार रिफ्यूजी वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए तैयार है। हम सभी मानवाधिकारों के उल्लंघन की निंदा करते हैं। हम चाहते हैं कि विश्व सिर्फ प्रभावित इलाकों के बारे में नहीं बल्कि हमारे पूरे देश के बारे में सोचे। हम म्यांमार को धार्मिक भावनाओं और जातीयता के आधार पर बांटना नहीं चाहते. नफरत और डर मुख्य अभिशाप हैं

म्यांमार की स्टेट काउंसलर ने रोहिंग्या लोगों पर आतंकी वारदातों में शामिल होने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि रोहिंग्या आतंकी वारदातों में शामिल हैं. 25 अगस्त को 30 पुलिस चौकियों पर हमला हुआ. इसलिए सरकार ने अराकन रोहिंग्या सैल्वेशन आर्मी को आतंकी संगठन घोषित किया है। 


टीवी पर प्रसारित अपने संबोधन में सू ची ने ऐसे किसी भी ‘मानवाधिकार उल्लंघन’ की निंदा की जिससे संकट में इजाफा हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘हम यह सुनकर चिंतित हैं कि अनेक मुस्लिमों ने पलायन कर बांग्लादेश में शरण ली है।

आपको बता दें कि म्यांमार से रोहिंग्या मुस्लिम करीब-करीब हटा दिए गए हैं. जिसकी वजह से म्यांमार को विश्व भर में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस पर सू की ने कहा कि हम आलोचना से नहीं डरते हैं.. हमारी सरकार सिर्फ 18 महीने से सत्ता में है. हम शांति की कोशिशें और मानवाधिकार उल्लंघन की निंदा कर रहे हैं. लेकिन आतंकी गतिविधियों से हम सख्ती से निपटेंगे।

उन्होंने कहा कि रखाइन स्टेट में शांति स्थापित करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है. इस क्षेत्र में शांति और विकास के लिए वे काम कर रही हैं. रोहिंग्यों ने हमारे ऊपर आरोप लगाए हैं. सभी आरोपों को सुनने के बाद दोषियों को सजा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here