विवादों और सफलता के उतार-चढ़ाव की गवाह रही इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) अपने दसवें साल में प्रवेश कर चुकी है। बुधवार को हैदराबाद में इस आकर्षक टी-20 लीग का आगाज गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और उपविजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के बीच मुकाबले से होगा, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को इस बात की तकलीफ रहेगी कि इस बार कई नामचीन सितारें नहीं खेल रहे हैं।
इनमें सबसे बड़ा नाम आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का है, जो कंधे में चोट के कारण लीग के शुरुआती चरण से बाहर हैं। कोहली सहित कई भारतीय खिलाड़ी या तो पूरे टूर्नामेंट में या फिर से शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएंगे जिससे इसकी चमक कुछ फीकी पड़ गयी है। मैच शुरू होने से पहले दसवें संस्करण का रंगारंग आगाज होगा, जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सितारों का मिलाजुला तड़का दिखेगा।
क्या है ख़ास
- पहली बार सभी आठ टीमों के पहले घरेलू मुकाबलों से पूर्व रंगारंग समारोह होगा।
- ’पहली बार आइसीसी के एसोसिएट सदस्य देशों के क्रिकेटर भाग लेंगे।
- अफगानिस्तान के मुहम्मद नबी और राशिद खान सनराइजर्स, जबकि संयुक्त अरब अमीरात के चिराग सूरी गुजरात लायंस का हिस्सा होंगे।
- पहली बार ऐसा होगा जब महेंद्र सिंह धौनी सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे न कि कप्तान के रूप में। पिछले सत्र में वह राइजिंग पुणो सुपरजाइंट्स के कप्तान थे, जबकि उससे पहले के सभी सत्रों में वह चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान थे





