मेष :- आप की सेहत उतम रहेगी ओर आप ऊर्जावान बनोगे। भाइयो का सहयोग मिलेगा। दिन बहुत उतम रहेगा।आप हल्का हल्का गुस्से मे रहेगे।
वृष :- आज के दिन आप को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। जिसकी वजह से आप का हर काम बड़ी आसानी से पूरा होगा ओर शिक्षा मे कोई रुकावट ना होगी।
मिथुन :- घर परिवार मे कोई विवाद हो सकता है साथ ही आप का गुस्सा आप के काम काज मे रुकावट होगा। शरीर मे एक अलग ही जोश होगा।
कर्क :- आज के दिन घर-परिवार या किसी मित्र-रिश्तेदार के यहां कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है। आज काम-काज के लिए उतम रहेगा साथ ही आज का दिन बड़ा ही अच्छा समय व्यतीत होगा।
सिंह :- आप मे एक प्रकार का जोश जो काम काज को लेकर के हो बनेगा ओर साथ ही आप अपने व्यवहार के अनुरूप काम निकाल लेगे। साथ ही आप की कोई दुर्घटना हो सकती है l
कन्या :- आज के दिन आपके यहां कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। आज के दिन मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं। इस समय मे आपको किसी से मन-मुटाव का सामना करना पड़ सकता है।
तुला :- आज कार्यक्षेत्र में शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी, आज के दिन आप अपनी चुस्ती चालाकी और मेहनत से अपने हर काम को आसानी से पूरा करेंगे । आपको स्वास्थ्य में खराबी का सामना करना पड़ सकता है ।
वृश्चिक :- आज आपको वाहन चलते समय सावधानी रखनी है, दुर्घटना होने के योग बने हुये हैं । अपने स्वभाव पर काबू रखें अन्यथा भाइयों के साथ विचारों में मतभेद हो सकता है । जीवन साथी के साथ अलगाव हो सकता है ।
धनु :- आज आपका दिन कड़ी मेहनत करने में गुजरेगा और इस मेहनत का फल भी आपको पूरणरूप से प्राप्त होगा । ताया चाचा के साथ अपने तालमेल बनाकर चलना आपके लिए शुभफलदायक होगा । आज आपके लिए शुभ रंग लाल होगा ।
मकर :- आज पिता के साथ जितना समय आप व्यतीत करोगे उतना आपके लिए अच्छा रहेगा । किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले पिता से आशीर्वाद जरूर लें । आज आप अपनी मेहनत से अपने हर काम को पूरा करेंगे । आज के लिए आपका शुभ रंग नारंगी होगा ।
कुंभ :- विदयार्थियों क्कों शिक्षा के क्षेत्र में उकई मेहनत के अनुसार फल प्राप्त होंगे । स्वभाव में गुस्से की बढ़ोतरी बनेगी जिसके कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है । मित्रों के साथ किसी भी काम की शुरुरात करना आपके लिए शुभ नहीं होगा ।
मीन :- माता के साथ तालमेल न विगाड़ें, उनकी सेवा करने से मनशिक शांति प्राप्त होगी । अपने स्वभाव पर काबू रखें अन्यथा घर में लड़ाई कलेश का माहौल बन सकता है । काम काज में आज किसी तरह का नुकसान उठाना पड़ सकता है ।