आइब्रो को देना है परफेक्ट लुक और शेप, तो इन बातों का रखना होगा ध्यान!

आपके चेहरे के निखार में आईब्रो का बहुत बड़ा रोल होता है. आईब्रो ना बनीं हो या बेकार बन जाएं तो चेहरे कुछ अटपटा सा लगता है और निखार मर जाता है. इसलिए जरूरी है कि आपकी आईब्रो सही शेप में हों, इससे आपको मेकअप में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं पड़ती है. पहले से ही चेहरे में ग्रेस आ जाता है. हम आपको बताते हैंआईब्रो से जूड़ी कुछ बातें-

अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो आइब्रो ज्यादा मोटी न बनवाएं. इससे आपके चेहरे का लुक अजीब लग सकता है. हां अगर आपकी आंखें पतली हैं तो आप मोटी आइब्रो बनवा सकती हैं.

जब आप आईब्रो बनवाने जाएं तो ध्यान रखें कि आपकी आईब्रो में अच्छी सी ग्रोथ होनी चाहिए. एक अच्छी ग्रोथ होने से आपकी आईब्रो को शेप देना काफी आसान होता है.

आइब्रो का आखिरी टिप कभी भी आइब्रो के शुरुआती टिप से बड़ा न रखें, और ध्यान रहे कि आइब्रो होरिजन लाइन(बीच) पर या उससे थोड़ा ऊंचा रखें, जिससे आखें काफी अट्रैक्टिव लगेगीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here