अब क्रू मेंबर नही ले पाएंगे विमान में सेल्फी

0
1078

crew

नई दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमान चालक दल के सदस्यों के विमान में सेल्फी लेने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा नियामक ने एयरलाइंस से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि यात्री विमान में सवार होते समय या उतरते समय ‘फोटोग्राफी’ नहीं करें।

हालांकि, पूर्व में उड़ान के दौरान फोटोग्राफी पर कुछ अंकुश था। नए दिशानिर्देश हाल में कॉकपिट में सेल्फी लेने की घटनाओं के मद्देनजर जारी किए गए हैं। डीजीसीए ने पिछले महीने के आखिर में जारी विमान सुरक्षा सर्कुलर में कहा है, ‘विमान परिचालन की सुरक्षा सुरक्षित करने को सभी विमान परिचालकों को एआईसी 3 -1997 के प्रावधान तथा 2011 के आपरेशन सकरुलर 4 का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा जाता है। इसके तहत क्रू सदस्य उड़ान के दौरान कभी भी फोटोग्राफी नहीं कर सकते हैं। यात्रियों के विमान में चढ़ते या उतरते समय फोटोग्राफी पर रोक होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here