अपना सेक्स पार्टनर ऐसे मिलेगा आपको

sex-relationship6_579f6da52b6deएक उम्र की दहलीज पर करने के बाद सबको शारीरिक रूप से सम्भोग करने की जरूरत लगती है. जिसके चलते सेक्स रिलेशन भी जरुरी हो जाते है. किन्तु कई बार हमारे सामने यह समस्या रहती है की हमें सेक्स पार्टनर नही मिला पाता है. जिसके चलते हमारे शरीर को प्राप्त होने वाला आंतरिक सुख नही मिल पाता है.  ऐसे में कई बार सिंगल लोगो के साथ साथ शादी शुदा लोगो के लिए भी कुछ कारणों से यह बहुत बड़ी परेशानी बन जाती है. अगर आप सेक्स करने के शौकीन है और आपको अपना पार्टनर चाहिए तो हम आपको बता रहे है ऐसी कुछ टिप्स जिनसे आपको मिल सकेगा आपका सेक्स पार्टनर.

अगर आप सम्भोग करने की इच्छा रखते है तो सबसे पहले जरूरी बात यह होती है कि आप शादी शुदा है या सिंगल. अगर आप शादी शुदा है तो कोशिश करे कि अपने पार्टनर को उस चीज के बारे में बताये कि आप उससे क्या चाहते है. साथ ही अगर आप किसी और के साथ सम्भोग करने कि चाहत रखते है तो पहले  अपने पार्टनर को इस बारे में जरूर बताये, यक़ीनन वो आपको नाराज नही करेगी.

इसी के साथ अगर आप सिंगल है तो सबसे पहले आपको चाहिए कि जिस व्यक्ति के पीछे आप आकर्षित  हो रहे हो, उसको भी आपके प्रति इतना ही लगाव होना चाहिए. साथ ही सेक्स करने के लिए उसकी इजाजत होना भी जरुरी है. आप उससे इस बारे में खुलकर बात करे. जिससे आपको उसकी भावना के बारे में पता चलेगा.

आपके लिए यह भी जरूरी है कि आप अपने सेक्स पार्टनर को समझने और सोचने का पूरा मौका दे. जिससे वो अपने आप को सम्भोग के लिए तैयार कर सके. आपको चाहिए कि आप कभी भी जल्दबाजी ना करे. जितना आराम से करेगे उतना ही आपको आनंद प्राप्त होगा. इसी के साथ आप अपने पार्टनर से सच कहे. कई बार झूठ कि बुनियाद पर किया गया सम्भोग आपके लिए भारी हो सकता है. आपको चाहिए कि आप अपनी इच्छा अपने पार्टनर को बताये, जिससे वो वही करेगी जो आप चाहते है. अगर आप ऐसा करते है तो आपको अपना सेक्स पार्टनर जल्दी ही मिल जायेगा. और आप वो सब कर सकोगे जो आप चाहते हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here