मनचले को कराटे गर्ल से छेड़छाड़ करनी पड़ी भारी, बीच सड़क में लड़की ने कर दी मनचलों की धुनाई, वीडियो वायरल…

0
23

नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी शहर में छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस बीच बुधवार शाम कराटे गर्ल ने लंबे समय से छेड़छाड़ कर रहे एक मनचले को भीड़ के सामने जमकर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोग छात्रा की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं।

बढ़ते महिला अपराधों के बीच युवतियों ने मनचलों और छेड़छाड़ करने वाले युवकों को खुद सबक सिखाने की ठान ली है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बुधवार शाम नैनीताल रोड ठंडी सड़क का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक छात्रा एक युवक को लात-घूसों से पीट रही है। वीडियो में छात्रा मनचले से कह रही है कि और करेगा छेड़छाड़। दूसरी लड़की कह रही है मुंह पर मार इसके। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से दो लड़के छात्रा का पीछा करके कमेंट कर परेशान कर रहे थे।

बुधवार को मनचलों ने उस पर कमेंट किए। इस पर युवती ने एक मनचले को पकड़कर उसे जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि छात्रा कराटे गर्ल है और प्रशिक्षण लेकर घर लौट रही थी। कोतवाल उमेश कुमार ने बताया कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here