अचानक गोली चलने से एसएसबी के एएसआई की मौत

martyr_1459197348उत्तरकाशी: जम्मू कश्मीर में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस लाइन जम्मू में रिजर्व ड्यूटी पर तैनात सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) अत्तर सिंह सन्त्री की गोली लगने से मौत हो गई। अत्तर सिंह उत्तरकाशी के ढुंडाल गांव के निवासी है। जम्मू कश्मीर में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए एसएसबी की पांचवीं बटालियन को उत्तराखंड से एक माह पूर्व जम्मू भेजा गया था। जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि 8 बजे के करीब जम्मू में पुलिस लाइन की बैरक से अचानक गोली चलने की आवाज आई। आनन-फानन में लाइन में तैनात जवान उस स्थान पर पहुंचे जहां से गोली चलने की आवाज आई थी। बैरक के अंदर अत्तर सिंह का खून से सना शव बरामद हुआ। गोली मृतक की गर्दन के उपरी हिस्से में लगी और सिर से बाहर निकल गई थी। बुधवार की रात को एसएसबी के अधिकारियों ने इस की जानकारी अत्तर सिंह के परिवार को दी। अत्तर सिंह का शव शुक्रवार दोपहर को उत्तरकाशी पहुंचेगा। अत्तर सिंह के दो पुत्र व एक पुत्री  है। इस घटना से गांव व उत्तरकाशी में शोक की लहर दौड़ गयी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here