वास्तु की माने तो दूसरों की कुछ चीज़ों को हमें कभी अपने पास नहीं रखना चाहिए. यदि आप उनकी इन चीज़ों अपने पास रखेंगे या इस्तेमाल करेंगे तो उनकी नकरात्मक/सकरात्मक ऊर्जा आपके अंदर प्रवेश कर सकती है. दूसरों की वस्तुएं आपके लिए दुर्भाग्य और आर्थिक परेशानी का कारण भी बन सकती है. इसलिए व्यक्ति को कभी भी दूसरों की ये कुछ चीज़ें अपने पास नहीं रखना चाहिए. यदि आपके पास उनकी ये चीज़ें हैं तो इस्तेमाल के बाद फौरन उसे लौटा दें.
घड़ी: वास्तु के अनुसार हाथ पर पहनी जाने वाली घड़ी भी मनुष्य के जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव डालती है. ऐसा कहा जाता है कि दूसरे की घड़ी को अपनी कलाई पर नहीं बांधना चाहिए क्योंकि उस व्यक्ति की नकारात्मक एनर्जी हमारे पास आ जाती है और हम जीवन में ऊंचाइयों पर नहीं पहुंच पाते.
बिस्तर: दूसरों का बिस्तर यानी की बेडरूम का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि दूसरों के बेडरूम या बिस्तर के इस्तेमाल से वास्तु दोष बढ़ता है.
कपड़े: वास्तु की माने तो कभी किसी के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. दूसरों के कपड़े पहनने से उनकी नकारात्मक ऊर्जा हमारे अंदर आने लगती है. किसी भी महत्वपूर्ण या शुभ कार्य के लिए अपने कपड़े ही पहनकर जाएं.