अखिलेश की जनसभा में भगदड़, 5 घायल

akhilesh-1-580x337

इटावा: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता से मुलाकात करने के लिए कार्यक्रम रखा था. इस कार्यक्रम के दौरान उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान मामूली भगदड़ में 5 लोग घायल हो गये.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश लोकनिर्माण विभाग के अतिथिगृह में आम लोगों से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान बड़ी संख्या में फरियादी वहां पहुंच गये और मुख्यमंत्री को अपनी अर्जी देने की होड़ करने लगे. इस दौरान वहां धक्का-मुक्की होने लगी जो हल्की भगदड़ में तब्दील हो गयी.

उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब 5 लोग जख्मी हो गये. इसके अलावा मौके पर मौजूद कुछ मीडियाकर्मियों को भी चोटें आयीं. उन्हें मरहम-पट्टी के लिये अस्पताल ले जाया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मुख्यमंत्री जब लोगों से मुलाकात करके उन्हें दीपावली की बधाई दे रहे थे, तभी एक भीड़ उनकी तरफ बढ़ी. इससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी. इस दौरान गिरने से कुछ लोग घायल हो गये.

इस दौरान भीड़ को सम्भालने के लिये पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here