अखिलेश का आयोडिन युक्त “समाजवादी नमक”…

0
793

akhi

समाजवादी पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जनता को लुभाना शुरू कर दिया है। यूपी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पूरी तरह से तैयार हो गए है। अभी तक तो अखिलेश ने जनता को समाजवादी साइकिल, लैपटॉप, प्रोत्साहन राशि और समाजवादी र्स्माट फोन समाजवादी पैंश और न जाने क्या क्या दिया है। पर इस बार यूपी सरकार ने जनता के लिए समाजवादी नमक लांच किया है।

अखिलेश सरकार का दावा है कि इस योजना के जरिए गरीब तबके के लोगों को आयोडीन युक्त नमक मुहैया कराया जा सकेगा। शुरुआत में उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में नमक वितरण के इस कार्यक्रम को लॉन्च किया गया है। इसके तहत लोगों को आयरन और आयोडीन युक्त नमक मुहैया कराया जाएगा। इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हमारी सरकार लगातार अच्‍छे कामों की कोशिश कर रही है। आपका और आने वाली पीढ़ी का स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर हो, ये हमारी सरकार की जिम्‍मेदारी है। समाजवादियों की कोशिश होगी कि यूपी के लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य और उनकी शिक्षा बेहतर हो।’

इन 10 जिलों में बांटा जा रहा नमक
10 जिलों लखनऊ, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, फैजाबाद, संतकबीरनगर, मऊ में 60 हजार मीट्रिक टन नमक बांटा जाएगा।
देखना काफी दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री अखिलेश का समाजवादी नमक वोटरों को स्वाद देगा पार्टी का स्वाद बिगाड़ेंगा। पैतरा कोई भी हो रिजल्ट तो चुनाव के बाद ही सामने आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here